सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में मायापुर डूंगरी गांव के पास मोरेल नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक मायापुर डूंगरी निवासी 23 वर्षीय दिलखुश माली पुत्र हनुमान माली निवासी मायापुर डूंगरी मलारना डूंगर से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मोरेल नदी की रपट पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह मोरेल नदी में डूब गया।
ग्रामीणों को घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।