टोंक जिले में एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद शुरू हुए उपद्रव में एक पत्रकार के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद फैली हिंसा में की कवरेज कर रहे पीटीआई के रिपोर्टर और कैमरामैन पर भीड़ ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिपोर्टर अजीत शेखावत और कैमरापर्सन धर्मेंद्र कुमार इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए। हमलावरों ने उनका कैमरा भी छीन लिया और उसे आग के हवाले कर दिया।
पत्रकार अजीत शेखावत की बाईं आंख के नीचे चोट आई है। खून बहते हुए का एक वीडियो उन्होंने दिल्ली मुख्याल में अपने संपादकों को भेजा। वीडियो में बताया कि उनके साथी धर्मेंद्र को सिर पर गंभीर चोट लगी है। उनकी बांह टूटने का भी संदेह है। दोनों घायल पत्रकार एक सहयोगी के वाहन से अस्पताल की ओर रवाना हुए।
यह हमला उस समय हुआ जब वे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहे थे, जो घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। इस हिंसा की शुरुआत बुधवार शाम को हुई थी। पुलिस ने कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों को धरना देने से रोकने का प्रयास किया। इसके पहले बुधवार को नरेश मीणा ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी को कैमरों के सामने थप्पड़ मार दिया था।