उदयपुर के मदार गांव में श्मशान में युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी

उदयपुर के समीप मदार गांव के श्मशान में बीती रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोई यहां एक युवती का शव जलाकर चला गया। युवती के आधे शरीर पर कपड़े थे। उसके पैर और हाथ आग के बाहर थे। वहीं पास में युवती के जूते भी मिले हैं। सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

बुधवार सुबह ज़ब गांव के लोगों ने यह दृश्य देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के एंगल से भी जांच में जुटी है। 

बड़गांव के थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, लेकिन आसपास में पेट्रोल या अन्य ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हुई है, लेकिन उसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि हिन्दू रीति रीवाज़ के अनुसार रात में दाह संस्कार नहीं होता इसलिए किसी ने युवती को मारकर यहां लाकर जलाया है। युवती के शव पर कपड़े और अन्य चीजें डालकर जलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here