राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल खाटूश्यामजी में शुक्रवार को श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना श्याम कुंड क्षेत्र के पास हुई, जब बारिश से बचने के लिए कुछ श्रद्धालु एक दुकान में जा पहुंचे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे तेज बारिश के दौरान दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ में से कुछ लोग एक दुकान के भीतर बारिश से बचाव के लिए चले गए। दुकानदार ने उन्हें बाहर जाने को कहा, जिसके बाद बहस शुरू हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं।
इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें बारिश के बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है।
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए एक दुकान में घुसे थे, जिससे दुकानदार नाराज हो गया। विवाद बढ़ने पर झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
मंदिर समिति की ओर से अभी तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।