विद्यालयों में अनिवार्य हो सूर्य नमस्कार, अधिकारी गांवों में करें रात्रि विश्राम: मदन दिलावर

शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और व्यापक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यालयों में अनिवार्य रूप से सूर्य नमस्कार का आयोजन हो इसकी सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

मंत्री दिलावर ने निर्देश दिए कि अधिकारी हर महीने चार दिन गांवों में रात्रि विश्राम करें और ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि एक ही गांव में बार-बार रात्रि विश्राम नहीं किया जाए और शाम 6 से सुबह 6 बजे तक की अवधि में ग्रामीण समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। बैठक में ग्रामीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक में गांवों में नालियों की नियमित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही राजस्थान को प्लास्टिक मुक्त बनाने के तहत गांवों में जागरूकता अभियान चलाने और पॉलीथीन उत्पादन रोकने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए निर्देशित किया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हर 150-200 पौधों पर एक केयरटेकर नियुक्त करने और नष्ट पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए गए।

दिलावर ने कहा कि घुमंतू परिवारों को बसंत पंचमी पर पट्टे वितरण के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। साथ ही गांवों में रात्रि चौपाल का रिकॉर्ड रखा जाए और समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। बैठक में पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत देने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here