राजस्थान में 35 डिग्री के ऊपर पहुंचा तापमान

राजस्थान में इस बार तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। लगातार बढ़ते तापमान से दिन और रात में गर्मी तेज हो गई है। राजस्थान के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। दिन में चढ़ते पारे के साथ ही रात में भी तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग नई दिल्ली की ओर से जारी फोरकास्ट में 27 अप्रैल तक तेज गर्मी पड़ने के संकेत दिए है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में अगले तीन-चार दिन अब मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है। साथ 22 अप्रैल से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। राजस्थान में सभी शहरों में पूरे दिन तेज गर्मी रही। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक मिला। अधिकतम तापमान की बात करें तो चित्तौड़गढ़ का दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, बांसवाड़ा का रात का 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा टोंक, बूंदी, कोटा, बांरा, बासवाड़ा, बाड़मेर, जालोर, जैसेलमेर और डूंगरपुर का भी दिन का तापमान बढ़ गया।

27 अप्रैल तक तेज गर्मी पड़ने के संकेत
केन्द्रीय मौसम विभाग ने एक लॉन्ग रेंज फोरकास्ट जारी किया है। इस फोर कास्ट में 21 से 27 अप्रैल तक तापमान बढ़ने के संकेत है। हालांकि इस सप्ताह में राज्य में बारिश होने की संभावना बहुत ही कम दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here