सीएम के काफिले की गाड़ी पलटी, घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में तैनात एक गाड़ी को सामने से रॉन्ग साइड आ रही टैक्सी नंबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में टैक्सी में सवार दो लोगों के साथ ही पांच अन्य लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री पहले खुद घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गए और उसके बाद गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार सीएम के काफिले की एक गाड़ी समेत तीन वाहन आपस में टकराए हैं। इससे गाड़ी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। साथ ही हादसे में दो राहगीरों समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। गौरतलब है कि हादसे से कुछ देर पहले इसी रास्ते से उपराष्ट्रपति का काफिला भी निकला था।

एक्सीडेंट के बाद एनआरआई सर्कल के पास ट्रैफिक को नियंत्रित कर लिया गया है और सीएम का काफिला भी वापस रवाना हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर बहुत भीषण बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली टैक्सी गाड़ी की रफ्तार 120 से 130 किमी प्रतिघंटा थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here