राजस्थान वासियों के लिए खुशखबर है। राजस्थान सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात दी है। स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान ने राज्य के स्कूलों के कक्षा आठवीं तक के छात्रों को मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान करने के लिए संशोधित अधिसूचना जारी की है।
इससे स्कूलों में बच्चों का नामांकन प्रतिशत बढ़ाने और ड्रॉप आउट प्रतिशत कम करने में भी मदद मिलेगी। इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा के अधिकार कानून 2009 के आलोक में राजस्थान सरकार के नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 और संशोधित नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2011 के अमेंडमेंड किए गए हैं।
अभी तक इस कानून के तहत राज्य में बच्चों को सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया था। लेकिन अब इसमें अमेंडमेंड करते हुए कक्षा आठवीं तक मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान करने का फैसला किया गया है। सरकार की ओर से इस संबंध में संशोधन अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजस्थान राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपलसरी एजुकेशन रूल्स 2021 अमेंडमेंड के तहत अब स्कूल यूनिफॉर्म को भी दायरे में लाया गया है।
इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा की पालना में इस सत्र से राजकीय विद्यालयों के कक्षा – 8वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाए जाने हेतु संबंधित आरटीई यानी राइट टू एजुकेशन नियमों में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की ओर 2020-21 के बजट में कक्षा आठवीं तक के स्कूली बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी।