एम्स में 100 से ज्यादा पदों पर नौकरियों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि नजदीक

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर ने सीनियर रेजीडेंट पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए एम्स, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के जरिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

कुल रिक्तियां 106
कुल सीनियर रेजीडेंट रिक्तियों की संख्या 106 है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून, 2021 है। ऐसे में अभ्यर्थी समय सीमा से पहले इन पदों के लिए जरूर आवेदन कर लें। अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन रिक्तियों के लिए 45 साल से ज्यादा उम्र के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

 यह भी पढ़ें : रेलवे भर्ती : साढ़े तीन हजार नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित, यहां पढ़ें पात्रता और तारीखें

आवेदन पात्रता एवं योग्यता
 
सीनियर रेजीडेंट पदों की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एमडी, एमएस और डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 45 साल होनी चाहिए। इन सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से ही शुरू हो चुकी है। जनरल अभ्यर्थियों के लिए इन पदों पर आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये रखी गई है। जबकि, ओबीसी, एससी एवं एसटी कैटिगिरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है।

चयन प्रक्रिया
इन रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। सिंगल पोस्ट के लिए 06 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा और उसके बाद जिसका प्रदर्शन बेहतर होगा उसे चुना जाएगा। चुने हुए अभ्यर्थी को हर महीने 18,750 + 6,600 रुपये का वेतन अन्य भत्तों के साथ दिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here