सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की पीठ पर एसिड फेंक फरार हुए बदमाश

राजस्थान के सीकर जिले में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक पर बदमाशों ने एसिड अटैक कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक चिल्लाते हुए घर की तरफ दौड़ा। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना शहर के श्रीमाधोपुर इलाके की है। यहां पुजारी बास में रहने वाला विकास (19) पुत्र दीपचंद शर्मा आर्मी की तैयारी कर रहा था। वह सुबह करीब 4:30 बजे साइकिल से जयरामपुरा के लिए निकला था। घर से कुछ दूरी पर ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसपर तेजाब फेंक दिया।  

हमले के बाद विकास जल्द से घर पहुंचा। रोशनी में जाकर उसने देखा तो सारे कपड़े जल गए थे और कमर भी झुलस गई थी। परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की पीठ करीब 40 फीसदी झुलस गई है। उसका उपचार किया जा रहा है। उधर, युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच के लिए चार टीमों का गठन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here