जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शनिवार देर रात करीब दो बजे फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल जयपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में की गई थी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि कॉल दौसा के सालावास स्थित विशिष्ट जेल से की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि रात में ही जेल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस को धमकी देने वाले के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है। आरोपित दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) निवासी नीमो दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी क्यों दी? इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है।