मदन राठौड़ को धमकी, अनजान शख्स ने मोबाइल कॉल पर कही जान से मारने की बात

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दिल्ली स्थित उनके आवास पर फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने राठौड़ को गाली गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी दी। फोन कॉल ******8185 नंबर से आई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मदन राठौड़ के पर्सनल असिस्टेंट महेश जोशी ने अमर उजाला के साथ बातचीत में बताया कि पांच बार निरंतर किसी अनजान नंबर से फोन आ रहा था। अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जब फोन उठाया तो सामने वाले ने गाली गलौज शुरू कर दी। साथ ही साथ मदन राठौड़ को जान से मारने की भी बात कही। जोशी ने यह भी बताया कि यह नॉर्मल कॉल था। एक ऐप पर चेक करने पर कॉलर का नाम हेतराम मेघवाल बता रहा था।इस पूरे मामले की शिकायत मदन राठौड़ ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना दिल्ली में कर दी है। संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को भी इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मदन राठौड़ की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत में बताया गया है कि नई दिल्ली स्थित आवास पर कार्यकर्ता से मुलाकात के समय आज शुक्रवार दिनांक 29.11.2024 को अनजान नंबर से सुबह 11.44 बजे कॉल आया। कॉल पर सामने वाले ने पहले तो गाली गलौच की, इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी भी दी। 

ये हो सकती है वजह
माना जा रहा है कि भाजपा सांसद मदन राठौड़ ने एक दिन पहले ही अमर उजाला से विशेष बातचीत में यह बयान दिया था कि ‘यदि सभी एकजुट रहेंगे तभी देश और राजस्थान में शांति रहेगी। माना जा रहा है कि उनको जान से मारने की धमकी इस बयान से जुड़ी हुई हो सकती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here