टोंक: भीषण गर्मी के कारण केमिकल के दानों से भरे ट्रक में लगी आग

टोंक जिले के निवाई क्षेत्र के बरथल तिराहे पर खड़े केमिकल से भरे ट्रक में दोपहर को अचानक आग लग गई। आग ने पास ही खड़े दूसरे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। दूसरे ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को आगे ले जाकर आग बुझाई। 

आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में ट्रक जलकर राख हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर ढाबे के बाहर प्लास्टिक के बारीक दानों से भरे खड़े ट्रक में आग लग गई। आग ने एक अन्य ट्रक को भी चपेट में ले लिया लेकिन समय रहते दूसरे ट्रक के चालक ने ट्रक को आगे ले जाकर ढाबे पर लगी  पानी की मोटर चलाकर आग बुझाई, जबकि दूसरे ट्रक में भीषण आग लग गई। 

आग के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। सूचना पर बरौनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया। ट्रक ड्राइवर मोहम्मद हनीफ ने बताया कि ट्रक मुंबई से दिल्ली जा रहा था, ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में केमिकल लगे हुए बारीक प्लास्टिक के दाने थे, गर्मी के कारण इनमें आग लग गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here