नागौर जिले के लाडनू उपखंड के एक गांव के पास रविवार देर रात दो मोटरसाइकिलों को आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लाडनू के राजकीय अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हाईसेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा लाडनू उपखंड के बालसमंद गांव के पास हुआ है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से लाडनू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायलों की पहचान शक्ति सिंह पुत्र मदन सिंह ( 23), हनुसिंह पुत्र हनुमान सिंह (30) और रतन सिंह पुत्र हनुमान सिंह (23) के रूप में हुई है। सभी रोटूगांव के रहने वाले हैं। गंभीर घायल रणजीत सिंह और रतन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि रणजीत सिंह और रतन सिंह रोटू से बालसमंद आ रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।