उदयपुर: गाड़ी खाई में गिरी से 3 बच्चों के साथ 5 की मौत

जिले के नाई थाना क्षेत्र के नांदेश्वर मोड पर बुधवार रात एक ही गांव के लोगों से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में घायल 17 लोगों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का कारण पिकअप चालक के पीकर तेज गति से वाहन चलाया जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार सभी लोग खरपीणा गांव के हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं। बुधवार को अपने रिश्तेदार की सगाई कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वह नाई थाना क्षेत्र के अलसीगढ़ के समीप कालीवास गांव में गए थे। जहां से देर शाम अपने गांव लौट रहे थे और नाई थाना क्षेत्र के नांदेशमा गांव के समीप यह हादसा हुआ।

हादसे के दौरान अंधेरा गहरा गया था और खाई में गिरी पिकअप में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पिकअप के नीचे फंसे घायलों को निकालने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here