भीलवाड़ा में 10 नाबालिगों की शादी, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं पर लगाम नहीं लग सका है। जागरुकता की कमी के कारण आज भी पढ़ने-लिखने की उम्र में मासूमों की शादी की जा रही है। भीलवाड़ा में दो दिन पहले 10 नाबालिगों की शादी करवाने का मामला सामने आया है।

भीलवाड़ा के मांडल कस्बे में बुधवार की रात 10 नाबालिग जोड़ों की शादी हुई। लांगरों का खेड़ा में नाबालिगों की धूमधाम से शादी की गई। बिंदौली भी निकाली गई और भोज का भी आयोजन हुआ लेकिन पुलिस प्रशासन मानो गहरी नींद में सोया था। एक एनजीओ ने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि उन्होंने बाल विवाह की सूचना भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि बाल कल्याण समिति की ओर से गुरुवार को नाबालिग का विवाह कराने का केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है। शादी में पंडित और फोटोग्राफर से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here