राजस्थान पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण: कैबिनेट

राजस्थान की भजनलाल ने बड़ा फैसला किया है. कैबिनेट की बैठक में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगी है. इसके लिए राज्य सरकार ने पुलिस अधीनस्थ सेवा अधिनियम 1989 में संसोधन किया है, जिसके जरिए महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा. सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके आश्रित रिश्तेदार को पेंशन भी मिलेगी.

वहीं ट्रांसफर पॉलिसी में शिक्षा के साथ मेडिकल विभाग को किया शामिल किया जाएगा और अलग से ट्रांसफर पॉलिसी बनाई जाएगी. पुलिस भर्ती में महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण के लिए जल्द ही राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. कैबिनेट बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इस साल एक लाख पदों पर भर्ती की की जाएगी. जिसमें आरक्षण का लाभ महिलाओं को मिलेगा.

कल घोषित हुआ था कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट

राजस्थान पुलिस की ओर से कल, 3 सितंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (पीटीसी), कांस्टेबल (बैंड) और कांस्टेबल (माउंटेड) के कुल 3578 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 और 14 जून 2024 को किया गया था. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं.

रद्द हो सकती है पुलिस एसआई परीक्षा

पेपर लीक के कारण विवादों में चल रही पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा सकता है. एसआई के कुल 859 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सितंबर 2021 में किया गया था. प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से परीक्षा कैंसिल करने को लेकर राज्य सरकार को तथ्यों के साथ पत्र भेजा गया है. अब अंतिम फैसला राज्य सरकार को लेना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here