नोएडा में गरजा बुलडोजर, 35 से अधिक आलीशान फार्म हाउस जमींदोज

नोएडा में मंगलवार को प्रशासन ने यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान सेक्टर-151 और 155 में बने 35 से अधिक आलीशान फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया गया। इनमें स्विमिंग पूल और आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद थीं। कार्रवाई के दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम को फार्म हाउस मालिकों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से लगभग एक किलोमीटर नदी की धारा को मुक्त कराया गया है।

यह कार्रवाई जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग और नोएडा प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर की। डीएम ने 20 अगस्त को नदियों के किनारे अवैध निर्माण रोकने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद तय हुआ कि दादरी क्षेत्र में हर मंगलवार, सदर में बुधवार और जेवर क्षेत्र में गुरुवार को नियमित रूप से कार्रवाई होगी।

अधिकारियों के अनुसार, यमुना के डूब क्षेत्र में फार्म हाउसों की संख्या पिछले चार सालों में तेजी से बढ़ी है। 2021 में हुए सर्वे में करीब एक हजार फार्म हाउस दर्ज किए गए थे, जो अब बढ़कर लगभग पांच हजार तक पहुंच चुके हैं। इनमें से कई जगह नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों का अड्डा भी बने हुए हैं। पुलिस ने पिछले एक साल में यहां से तीन गैंगों को पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here