सिविल लाइंस क्षेत्र के कांठ रोड स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार की देर रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। एक दंत रोग विशेषज्ञ को प्रेमिका से मिलने के दौरान उसके परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और प्रेमिका ने अपने हाथ की नस काट ली। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
दंत रोग विशेषज्ञ को पुलिस के हवाले किया गया, जबकि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के अनुसार, दंत रोग विशेषज्ञ रात के समय अपनी प्रेमिका से मिलने उसके फ्लैट में पहुंचे थे। महिला के पति और कुछ अन्य पड़ोसी वहां मौजूद थे।
प्रेमिका के पति को जैसे ही इस बारे में पता चला, उसने अपने पड़ोसियों की मदद से दंत रोग विशेषज्ञ को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। दंत रोग विशेषज्ञ की पिटाई से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगा। इस पूरी घटना के दौरान प्रेमिका ने गुस्से में आकर घर में रखे गिलास को तोड़ अपने हाथ की नस काट ली।
खून बहने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोगों ने उसे आनन-फानन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने दंत रोग विशेषज्ञ को हिरासत में लिया।
दंत रोग विशेषज्ञ के खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला का मेडिकल परीक्षण भी देर रात कराया गया। बताया जाता है कि वह मानसिक तनाव में है। इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हैं और लोग इस पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो जहर पी लिया
प्रेमिका ने शादी से इनकार किया तो युवक ने जहर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मझोला थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक एक निजी अस्पताल में काम करता है। वह मोहल्ले की रहने वाली स्नातक छात्रा से प्यार करता है।
युवक को पता चला कि प्रेमिका के परिजन उसकी शादी अन्य युवक से करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने छात्रा को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। रविवार को बातचीत होने पर प्रेमिका ने युवक से शादी से इन्कार कर दिया। इसी से क्षुब्ध होकर प्रेमी ने जहर पी लिया।
हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस बारे में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।