आजमगढ़ में क्रैश होकर खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट,पोस्टमार्टम के बाद पायलट का शव परिजनों को सौंपा

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के कोलपुर कुसहा में सोमवार को विमान हादसे की जांच के लिए अमेठी के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (इग्रुआ) की टीम सोमवार रात जिले में पहुंची। रात को घटना के बारे में जानकारी ली।

रात में ही पोस्टमार्टम के बाद मृत ट्रेनी पायलट का शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर वापस लौट गए। वहीं, टीम मंगलवार सुबह थाने पर पहुंची और लाए गए मलबे का निरीक्षण किया। इसके बाद घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

सरायमीर थाना क्षेत्र के कोलपुर कुसहां गांव में सोमवार सुबह सवा 11 बजे के आसपास खराब मौसम में ट्रेनिंग में प्रयोग किया जाने वाला इग्रुआ का विमान क्रैश होकर जमीन पर गिर गया था। अमेठी के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (इग्रुआ) से सुबह 10.20 पर प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरन ने टीवी-20 विमान से सोलो प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी।

हादसे में प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरन की मौत हो गई थी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी फुरसतगंज अमेठी के एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रुप कैप्टन संदीप पुरी के नेतृत्व में टीम यहां पहुंची है। हवाई टीम में शामिल ग्रुप कैप्टन सीबीएन यादव, रामाचंद्रन आदि शामिल हैं। जांच के बाद ही कुछ कहने बात कही है।

21 साल के थे ट्रेनी पायलट कोणार्क शरन :
अमेठी जिले के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (IGRUA) से आज सुबह लगभग 10:20 बजे ट्रेनी पायलट कोणार्क शरन ने TV-20 विमान से सोलो प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर उनका यह विमान क्रैश हो गया।

IGRUA के मीडिया प्रभारी राम किशोर द्विवेदी ने बताया कि ट्रेनी पायलट कोणार्क शरन की मौत हो गई। ट्रेनी पायलट 21 वर्ष के थे और संस्थान में प्रशिक्षण के 125 घंटे पूरे कर चुके थे। कोणार्क शरन पलवल (हरियाणा) के रहने वाले थे। कोणार्क के पिता एयर इंडिया में कार्यरत थे, जो अब रिटायर हो गए हैं। तीन बहनों में कोणार्क इकलौते भाई थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here