लखनऊ. मंगलवार देर रात चले एक ज्वाइंट ऑपरेशन में एसटीएफ और लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने अगवा हुई महिला वकील (Woman Advocate) को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. ऑपरेशन के दौरान एक अपहर्ता गिरफ्तार हुआ है. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि 6 जून की शाम 7 बजे के करीब लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील अनुराग शुक्ला की 47 वर्षीय पत्नी प्रीति शुक्ला का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जब वो ईवनिंग वॉक पर निकली थीं. प्रीति शुक्ला भी हाईकोर्ट में वकालत करती हैं.
6 जून की देर रात से ही प्रीति के पति से एक करोड़ की फिरौती अपहर्ता मांग रहे थे. मामले के खुलासे में एसटीएफ और लखनऊ पुलिस दोनों लग गए थे. एसटीएफ ने अपहर्ताओं के मोबाईल की लोकेशन निकाल ली थी जो लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में थी. मंगलवार रात उसी लोकेशन पर फिरौती की रक़म देने की बात तय थी. उस लोकेशन की तलाश में एसटीएफ और लखनऊ पुलिस लग गई थी.
देर रात लखनऊ की पीजीआई थाने की पुलिस की टीम को तलाशी के दौरान मोहनलालगंज के हरिवंश गढ़ी इलाके में एक संदिग्ध युवक पर शक हुआ. पूछताछ में युवक के बयान बदलने पर टीम ने सीनियर अफसरों और एसटीएफ को जानकारी देकर युवक के घर पहुंचे। वहां का नज़ारा देखकर पुलिस टीम दंग रह गई. एक महिला बिस्तर पर पड़ी थी जिसके हाथ पैर और मुंह बंधे थे. महिला को छुड़ाकर युवक को हिरासत में ले लिया गया.
संतोष के 9 साथी अभी भी फरार
एसटीएफ की शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार युवक का नाम संतोष चौबे बताया गया जो मूल रूप से जिला गाजीपुर का रहने वाला है. संतोष के करीब 9 साथी अब भी फ़रार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.