हरदोई।कहते हैं पॉवर की अपनी अहमियत होती है।
- किसकी पावर कब किसपर भारी पड़ जाए कहा नहीं जा सकता। संडीला कोतवाली पुलिस को इसका बख़ूबी अंदाज़ा हो गया।
- जब मास्क न लगाने पर चालान काटने से नाराज़ लाइन मैन ने कोतवाली की बिजली काटकर अपनी पॉवर का एहसास करा दिया।
- दरअसल इन दिनों पुलिस मास्क लगाकर न चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बंपर चालान कर रही है।
- जिसमें मास्क न लगाने वालों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। आज दोपहर कस्बा चौकी पर इंस्पेक्टर क्राइम हँसमती और उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मास्क न लगाने वालों का चालान कर जुर्माना वसूल रहे थे।
- इसी बीच संडीला के तहसील फीडर पर तैनात एसएसओ सुधीर कुमार विश्वकर्मा पूजा के लिए सामान ख़रीदने बाइक से जा रहे थे तभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। थोड़ी नोक झोंक के बाद पुलिस ने सुधीर का चालान काट दिया।
- इसकी सूचना जब साथी बिजली कर्मियों को मिली तो उन्होंने कोतवाली की बिजली काट दी। काफी देर बिजली न आने पर जब पुलिस कर्मियों ने पता किया तो बिजली न आने की असल वजह पता चली।
- जिसके बाद कोतवाल सूर्यप्रकाश शुक्ला ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। जिसके बाद लाइन मैनों के साथ कोतवाली पहुंचे अवर अभियंता राजेश गौतम ने कोतवाल से वार्ता के बाद कोतवाली लाइन जुड़वाकर आपूर्ति चालू कराई।
- कोतवाल ने जेई से फील्ड में ड्यूटी पर तैनात लाइन मैनों को आईडी कार्ड जारी करने को कहा है।