बीजेपी राज्यसभा सांसद संजय सेठ के घर से डेढ़ लाख रुपये और गहने चोरी हो गए. उन्होंने लखनऊ के गौतमपल्ली कोतवाली में सुरक्षा अधिकारी ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने चोरी का आरोप चार नौकरों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि जब घर में कोई नहीं था तो नौकरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
विक्रमादित्य मार्ग पर संजय सेठ और उनकी पत्नी लीना का घर है. लीना सेठ शालीमार कॉर्पोरेशन लिमिटेड की निदेशक हैं. ऑफिस जाने के बाद घर लौटने पर उन्होंने देखा तो रुपये और गहने गायब हो गए थे. होली में भी उनके दराज से 1 लाख रुपये गायब हुए थे.
कौन हैं सजय सेठ?
संजय सेठ का जन्म 10 फरवरी 1961 को उन्नाव जिले के मौरांवा में हुआ था. वो उत्तर प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. संजय सेठ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरे कार्यकाल के राज्यसभा में संसद सदस्य हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह-उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष और कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई), उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. वो10 अगस्त 2019 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.
2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे
उनके दादा, तालुकदार प्रयाग नारायण सेठ, कई बार मौरावां नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके पिता, लवकुश नारायण सेठ, एक वकील हैं, जिन्होंने लखनऊ कोर्ट में प्रैक्टिस की है. उनकी मां कुसुम सेठ एक हाउस वाईफ हैं. संजय सेठ की शादी लीना सेठ से हुई है, जो शालीमार समूह की निदेशक हैं.
वे शालीमार की प्रतिष्ठित परियोजनाओं का वो विभिन्न भूनिर्माण और आंतरिक डिजाइनिंग पहलों का प्रबंधन करती हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बी. कॉम किया है. संजय सेठ पहले समाजवादी पार्टी में थे. वो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी थे. उनके यादव परिवार के साथ बहुत ही पारिवारिक संबंध थे.संजय सेठ सेंट्रल उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े बिल्डरों में से एक हैं. संजय सेठ मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के बिजनस पार्टनर भी हैं.