मऊ जिले की सदर सीट से विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों और परिवार पर शासन-प्रशासन का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को गाजीपुर जिले में आइएसआई-191 के गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की बेनामी संपत्ति सोमवार को भी कुर्क की गई।
शहर के रौजा तिराहे के पास रजदेपुर देहाती में आफसा अंसारी ने अपने पुत्र अब्बास अंसारी के नाम से जमीन खरीदी थी। इसकी लागत एक करोड़ 30 लाख 96 हजार है। उनकी इस बेनामी संपत्ति को सीओ सिटी ओजस्वी चावला, सदर तहसीलदार मुकेश कुमार और नायब आशीष कुमार के नेतृत्व में डुगडुगी पिटवाकर कुर्क किया गया।