यूपी: बीते 24 घंटे में कोरोना के 1165 नए मामले, 101 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 36 जिलों में कोविड के 10 से भी कम नए केस सामने आए। कानपुर नगर को छोड़ सभी जिलों में नए केस दहाई या इकाई अंक में हैं। जालौन और कौशांबी में कोई नया केस नहीं मिला। 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1165 नए मामले मिले तो 2446 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 101 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और रिकवरी रेट लगातार बेहतर होने से जिलों में सक्रिय केस की संख्या भी घटती जा रही है। प्रदेश के 19 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से भी कम सक्रिय केस रह गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रदेश में 3,09,674 नमूनों की टेस्टिंग की गई जिनमें 1165 नए केस सामने आए। इस अवधि में 2446 मरीजों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए। वहीं कोरोना संक्रमण से 101 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

कोरोना संक्रमण का प्रतिदिन का पाजिटिविटी रेट घटकर अब 0.4 प्रतिशत रह गया है, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.7 प्रतिशत पहुंच गया है। प्रदेश में अब कुल 17,928 सक्रिय केस रह गए हैं जिनमें से 10,141 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here