लखनऊ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने बैंकॉक से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट आईएक्स-105 से दो यात्रियों के पास से 13.16 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है। यह वीड रेव पार्टियों में उपयोग होने के लिए लाया जा रहा था।
पकड़े गए यात्रियों की पहचान बिजनौर निवासी मो. इमरान और मणिकांत के रूप में हुई है। पूछताछ में मो. इमरान ने बताया कि बैंकॉक में उसे यह बैग दिया गया था, जिसे लखनऊ में समीर नामक व्यक्ति को सौंपना था।
इस साल विदेशों से हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। करीब तीन महीने पहले दो थाई महिलाओं के पास से चार करोड़ रुपये मूल्य की वीड बरामद हुई थी। इससे पहले भी बीस करोड़ रुपये कीमत की वीड जब्त की गई थी। डीआरआई और कस्टम की टीम लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है।