गाजीपुर में कच्छा-बनियान गिरोह के 13 बदमाश गिरफ्तार, इनमें छह महिलाएं

यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस ने कच्छा-बनियान गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें छह महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी के आठ लाख के आभूषण और 99,730 रुपये की बरामदगी हुई है। तमंचा, कारतूस भी बरामद हुए।

गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्य जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दुल्लहपुर और सैदपुर सहित विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। कच्छा-बनियान गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी पर पुलिस टीम सतर्क थी।

सूचना पर टीम ने दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर जुझारपुर बार्डर से गिरोह के 13 शातिरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के आठ लाख के आभूषण और 99,730 रुपये बरामद हुए। तमंचा और कारतूस के अलावा चाकू और चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

गिरोह में कई जिले के बदमाश

पकड़े गए आरोपियों में बिहार के आरा जनपद के बिहियां थाना क्षेत्र के त्रिपुुरा कॉलोनी निवासी रविंद्र खरवार, गूंगा, उपेंद्र खरवार, धरहरा गांव निवासी ममिता खरवार, संगीता, करिश्मा निवासी त्रिपुरा कालोनी, सुनीता निवासी धरहरा, पूजा देवी निवासी धरहरा, लालपंखी निवासी त्रिपुरा कॉलोनी और मुकेश वर्मा निवासी गोला बाजार जनपद मऊ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here