उत्तरप्रदेश में मिले 2326 नए कोरोना संक्रमित, 2097 हुए डिस्चार्ज

यूपी में शनिवार को 2326 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 2097 को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह प्रदेश में नवंबर माह में पॉजिटिविटी रेट 1.6 प्रतिशत चल रहा है। यूपी में कुल एक्टिव संक्रमण की कुल संख्या 23471 है। शुक्रवार को 1.73 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। सभी संदिग्ध आसानी से संक्रमण की जांच करा सकें, इसके लिए 75 जिलों में बने स्टैटिक बूथ का प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 493228 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में मरीजों के ठीक होने की दर 94.09 प्रतिशत चल रही है। संक्रमित लोगों में से 7524 की मौत हुई है। एक्टिव मरीजों में से 10924 होम आइसोलेशन में और 2228 निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। शुक्रवार को 173492 नमूनों की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 17810564 नमूनों की जांच की जा चुकी है। एक बार फिर कोरोना जांच की संख्या प्रतिदिन 1.5 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here