उत्तरप्रदेश में 2,464 नए कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर अब 92.17 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 2,464 नए मरीज मिले हैं और 3,332 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कुल 29,364 सक्रिय केस हैं। इस तरह प्रदेश में मरीजों का रिकवरी का दर 92.17 प्रतिशत हो गया है। अब तक 6,755 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश भर में 1,47,012 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 60 हजार नमूने आरटीपीसीआर जांच के थे। प्रदेश में अब तक 1,34,45,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here