अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में अब तक 3,56,826 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्तपाल से घर जा चुके हैं। वहीं, 3665 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। प्रदेश का कुल रिकवरी प्रतिशत 86.89 है जबकि अभी 47823 मामले अभी भी सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4860 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जा चुके हैं।