उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं. संक्रमण की घटने की रफ्तार देश में सबसे तेज है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 3981 नए कोरोना मामले मिले हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 94.3 फीसदी हो गया है. पिछले 17 दिनों में 21 मई को छोड़ दें तो प्रदेश में संक्रमण के घटने का यह लगातार 16 वां दिन रहा. पिछले 24 घंटे में 10 हजार से नीचे (4844) रहे. 21 मई को अपवाद मान लें तो रोज के संक्रमण की संख्या लगातार कम हुई है. यह पांच हजार से कम केस दर्ज हुए हैं.
स्वाथ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 49 ऐसे जिले हैं जहां पर संख्या घटकर 1000 से नीचे आ गयी है. इनमें 20 जिले ऐसे हैं जहां पर सक्रिय केस 500 से भी कम है. लखनऊ मे जहां 6 हजार से ज्यादा मामले आते थे. वहां पर सक्रिय केस 5458 हो गयी है. लखनऊ में 301 केस आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 3,17,684 नमूनों की टेस्टिंग की गयी है जो कि अपने आप में रिकार्ड है.