एक बाइक पर बैठे 4 नाबालिग, फोटो हुआ वायरल, एआरटीओ ने काटा 33500 का चालान

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बाइक पर बैठकर चार नाबालिग बच्चे यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए हैं. बच्चों का फोटो वायरल होते ही आरटीओ ने बाइक का चालान काटा है. वायरल फोटो 27 जनवरी 2025 की बताई जा रही है. बाइक के चालान की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि शायद ही इतना चालान आपने किसी बाइक का देखा होगा. डेंजर ड्राइविंग और ओवर लोडिंग यानी बाइक पर दो की जगह चार बैठे हैं और वो भी बिना हेलमेट के. बाइक का 33500 रुपए का चालान काटा गया है. उसके बाद भी वाहन स्वामी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और कोतवाली प्रभारी को 199ए धारा के एफआईआर के लिए लेटर लिखा है.

27 जनवरी को सोशल मीडिया पर और कुछ चैनलों पर एक वायरल वीडियो दिखाया गया जिसमें एक ही बाइक पर चार बच्चे बैठे हैं. अब बच्चे किशोर हैं और वह बड़ी तेजी से गाड़ी चला रहे हैं. वह दाहिने हाथ पर रॉन्ग साइड चले जा रहे हैं. वीडियो में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बहुत साफ नहीं आ रहा था. बाद में एक पत्रकार ने फोटो शेयर किया. वीडियो के सामने आने के बाद नंबर और घटनाक्रम साफ हो गया और उसके आधार पर चालान किया गया है.

बाइक मालिक पर भी एक्शन

यह गाड़ी किसी अमन के नाम से रजिस्टर्ड है. इसमें जो हमने चालान किया गया है वह डेंजरस ड्राइविंग और ओवर लोडिंग का है. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर दो की जगह एक साथ चार लोग बैठे हैं. इसके अलावा बच्चों ने बाइक राइडिंग के वक्त हेलमेट भी नहीं पहना है. 2019 एमवी एक्ट 199ए धारा में भी कार्रवाई की जा रही है. इस धारा के अनुसार अगर कोई किशोर अपराध करता है तो उस अपराध के लिए उत्तरदायी वाहन का स्वामी होता है. इस धारा में 25 हजार का जुर्माना या तीन साल की सजा का प्रावधान है.

पूरे मामले में ARTO ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में एसपी और संबंधित कोतवाली को पत्र भेजा है. जो बच्चों के संरक्षक होगे उनके खिलाफ निश्चित तौर पर FIR दर्ज होगी. यह संदेश पूरे प्रदेश में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुख की बात है हमारे देश में हर साल दो लाख लोग रोड एक्सीडेंट मारे जाते है. इनमें ज्यादातर वह लोग होते जिनकी उम्र 20 से 40 साल के बीच होती है. फोटो में चारों बच्चे नाबालिग हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here