उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर में 500 साल बाद ध्वज दंड की स्थापना की गई. मंदिर के शिखर पर गुजरात में तैयार किया गया 44 फिट ऊंचा ध्वज दंड लगाया गया, जिसका वजन करीब 5 टन है. आज यानी मंगलवार को वैशाख शुक्ल द्वितीया 29 अप्रैल 2025, मंगलवार को, प्रभु श्रीराम के जन्मस्थल पर बने भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर पावन ध्वज दण्ड का प्रतिष्ठापन पूरा हुआ. सुबह 6:30 बजे विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बीच प्रक्रिया शुरू हुई.
लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस अनुष्ठान के बाद सुबह 8 बजे 44 फुट ऊंचे भव्य ध्वज दंड को मुख्य शिखर पर स्थापित किया गया. जैसे ही ध्वज दण्ड प्रतिष्ठित हुआ. पूरी अयोध्या नगरी ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से गूंज उठी. यह ध्वज दंड सिर्फ एक प्रतीक नहीं है, बल्कि यह धर्म, संस्कृति और भक्ति का अद्वितीय चिन्ह है. यह ध्वज प्रभु श्रीराम के अद्भुत, मर्यादा और आदर्शों का प्रतिनिधित्व करता है.