उत्तर प्रदेश के तोड़े जाएंगे 68 असुरक्षित पुल, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ। 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रदेश के 721 पुलों की जांच पूरी कर ली गई है। इनमें 68 पुलों को यातायात के लिए असुरक्षित पाया गया हैं। इनके स्थान पर नए पुल बनाने की तैयारी लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने शुरू कर दी है। इनके निर्माण पर 245 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों बिहार में लगातार पुलों के गिरने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पुलों की जांच के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए थे। लोक निर्माण विभाग ने जुलाई माह में 50 वर्ष पुराने सभी पुलों की जांच करवाई थी। इस जांच में 83 पुलों को यातायात के लिए असुरक्षित पाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here