69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों का ईको गार्डन में धरना, फिर से घेरेंगे मंत्रियों का आवास

69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना ईको गार्डन में लगातार जारी हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि वह अपने आंदोलन को एक बार फिर से तेज करेंगे। मंत्री आवासों का फिर से घेराव करेंगे। खासकर पिछड़े और दलित समाज से आने वाले मंत्रियों, नेताओं के आवास का घेराव किया जाएगा।

अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट का जो फैसला आया है, उसका पालन इसी सत्र में किया जाना है। किंतु सरकार की लापरवाही से मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। वहां भी सुनवाई को लेकर सरकार कोई पहल नहीं कर रही। शैक्षिक सत्र भी पूरा होने में एक सप्ताह का समय बचा है। अभी तक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो पाया। न ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पिछले लगभग पांच वर्ष से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी जा रही। सरकार की लापरवाही से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हताश और परेशान हैं।

इस प्रकरण की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 25 मार्च को होनी है। हमारी मांग है कि सरकार प्रकरण के निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही करे। अन्यथा हम आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। धरने में रवि शंकर, हसीन हिंदुस्तानी, आनंद चौधरी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here