इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद टूंडला के श्रीनगर में आयोजित हो रही 80 साल पुरानी प्रसिद्ध रामलीला को सोमवार रात प्रशासन ने बंद करवा दिया। इस फैसले के बाद शहर में नाराजगी देखने को मिली और कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए।
रामलीला महोत्सव समिति के संयोजक जयजीव पाराशर और अध्यक्ष कृष्ण हरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि शहर के निवासी प्रदीप राणा ने रामलीला को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि यह कार्यक्रम परिषदीय विद्यालय के परिसर में होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रामलीला को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। आयोजकों ने बताया कि मंगलवार को भगवान राम की बारात विधिपूर्वक निकाली जाएगी और आगे प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।