यूपी में गुरुवार को 836 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि चार की मौत हुई है। 165 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5049 हो गई है। जबकि 8773 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
यूपी में कोरोना संक्रमण लगतार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में 237 मरीज मिले हैं। इसके बाद नंबर दो पर वाराणसी है। जहां 60 मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 42, गाजियाबाद में 39, कानपुर नगर में 33, गौतमबुद्ध नगर में 30, सहारनपुर में 29, मेरठ में 26, मुजफ्फर नगर में 25 मरीज मिले हैं। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर में 01-01 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश के 68 जिलों में अब तक संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 5000 पार कर गई है। बृहस्पतिवार को एक्टिव मरीज बढ़कर 5049 हो गए हैं। यह स्थिति 2020 में जून के अंतिम सप्ताह में आई थी। 27 जून 2020 को अधिकतम 817 नए मरीज मिले थे। इसके साथ ही एक्टिव मरीज भी पांच हजार पार को गए थे। अब 2021 में 25 मार्च को 836 नए मरीज मिले हैं।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
कुल मरीज मिले- 6,10,273
संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हुए- 596451
कुल टेस्ट – 34115701
बुधवार को टेस्ट- 143087