मोदी सरकार के 9 साल: वाराणसी में केंद्रीय मंत्री बघेल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

सबका मुफ्त में कोरोना टीकाकरण किया गया। यह देश के लोगों के लिए गर्व की बात है। कोरोना वैक्सीन शताब्दी का सबसे बड़ा अविष्कार है। उक्त बातें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने गुरुवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहीं।

केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के रहे हैं। मंत्री बघेल ने कहा कि देश व वाराणसी में उनकी मौजूदगी में तमाम उपलब्धियां हासिल हुई हैं। वाराणसी में सांसद निधि से कई गुना कार्य हुए हैं। आज मोदी कुर्ता लोगों के लिए आदर्श हो गया।

अब देश में कोई भूखा नहीं मरता

शौचालय को इज्जत घर बनाया। निशुल्क राशन सहित तमाम योजनाओं का लाभ मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाते हैं तो किसान के खाते में पूरा पैसा जाता है। पिछली सरकारों के पीएम कहते थे कि दिल्ली से पैसा चलता था तो 85 प्रतिशत कमीशन बिचौलिए खा जाते थे। अब देश में कोई भूखा नहीं मरता है क्योंकि लोगों को निशुल्क राशन मिल रहा है।

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पहलवान देश का गौरव हैं। इस मौके पर विधायकों में सौरभ श्रीवास्तव, नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि मौजूद रहे।

कमीशन छोड़, जन औषधि केंद्र की दवा लिखें डॉक्टर

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इलाज के अभाव में पहले काफी लोगों की मौत हो जाती थी। अब आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। तकरीबन 9,300 दवाएं जन औषधि केंद्र पर मिल रही हैं। चिकित्सकों को इन दवाओं को लिखना चाहिए। मेडिकल स्टोर से कमीशन अगर चिकित्सक छोड़ दे तो निश्चित रूप से मरीजों का कल्याण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here