सपा विधायक की ननद के घर 90 लाख की चोरी, स्कॉर्पियो से आए थे बदमाश

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की बहन के घर बीते दिनों हुई लाखों की चोरी का खुलासा न होने पर सपा विधायक नसीम सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की और घटना के जल्द खुलासे की बात कही. इस घटना में तकरीबन 90 लाख की चोरी की बात बताई जा रही है. घटना को दो दिन होने के बावजूद अभी तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ है. इस वजह से सपा विधायक सोमवार को खुद पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचीं.

कानपुर के जाजमऊ इलाके में सपा विधायक नसीम सोलंकी की रिश्ते में ननद रहती हैं. उनके घर में चमड़े का कारोबार होता है. दो दिन पहले तीन चोर स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और लाखों का माल समेट कर रफूचक्कर हो गए. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस के अनुसार, 80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा चुके हैं और उन्नाव तक चोरों की तलाश हो रही है.

स्कॉर्पियो से आए थे चोर

कानपुर की सीसामाऊ विधानसभा की नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी घटना के खुलासे के लिए सोमवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचीं. उन्होंने बताया कि उनकी ननद के घर देर रात अज्ञात स्कॉर्पियो सवार ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. दो दिन होने के बावजूद पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. मामला परिवार से संबंधित होने की वजह से सोमवार को वो खुद पुलिस कमिश्नर से मिलने आईं.

क्या बोलीं सपा विधाक नसीम सोलंकी?

नसीम सोलंकी ने बताया कि अभी वो कुछ ज्यादा नहीं बता सकतीं, क्योंकि चोर सतर्क हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने पुलिस कमिश्नर को घटना का जल्द खुलासा करने के लिए कहा है. नसीम सोलंकी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने आश्वासन दिया है कि घटना का खुलासा कर चोरी किया गया माल रिकवर कर लेंगे. एडीसीपी ईस्ट मनोज पांडे ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. उस स्कॉर्पियो की तलाश भी की जा रही है, जिससे चोर आते हुए दिखाई दिए थे. पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि कहीं इस चोरी में किसी करीबी का हाथ तो नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here