बाइक हादसे के विरोध में हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव

प्रयागराज। जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में शुक्रवार देर रात हुई घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। 40 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर साजन मेहता की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक से टक्कर लगने के बाद हुए विवाद में आरोपियों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। घटना के बाद अल्लापुर क्षेत्र में तनाव फैल गया।

साजन मेहता अल्लापुर में साकेत अस्पताल के पास रहते थे और नगर निगम में निजी सफाई कर्मी के तौर पर काम करते थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे साजन के खिलाफ दर्जनभर से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उनकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वे अकेले रहते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार रात साजन मेला देखने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान अमिताभ बच्चन मार्ग पर उनकी बाइक को एक सफारी कार ने टक्कर मार दी। आरोप है कि कार में सिकंदर पासी, गुड्डू पासी, सुधीर पासी और प्रिंस पासी मौजूद थे। टक्कर के बाद जब साजन ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया और पास ही स्थित एक अस्पताल में खींच ले गए। वहां उनके सिर और चेहरे पर बेरहमी से वार किया गया।

गंभीर हालत में घायल साजन को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव परीक्षण में सिर और चेहरे पर गहरी चोटों के साथ शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए।

घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

एसीपी राजीव यादव ने बताया कि सभी आरोपी मृतक के ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी की चार टीमें गठित की गई हैं। परिजनों की तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here