लखनऊ में आवारा कुत्तों के लिए जल्द बनेगा शेल्टर होम, नगर निगम की पहल

देहरादून। नगर निगम शहर को स्वच्छ और आधुनिक बनाने के लिए नए कदम उठाने की तैयारी में है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को जानकारी दी कि आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नगर निगम जल्द ही शेल्टर होम बनाएगा। इसके साथ ही, स्वच्छता निगरानी के लिए सूरत नगर निगम की तर्ज पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युक्त कैमरे लगाने की योजना भी तैयार की जा रही है।

महापौर ने बताया कि यह निर्णय हाल ही में गुरुग्राम में हुए संविधानिक सम्मेलन से लौटने के बाद लिया गया है। इसके अलावा 10 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चलेगा, जिसमें पूरे शहर को साफ कर उन्हें स्वच्छता का उपहार देने का प्रयास किया जाएगा।

हर जोन में चलेगा साप्ताहिक सफाई अभियान

महापौर ने कहा कि सफाई अभियान की जिम्मेदारी जोनवार अधिकारियों को सौंपी जाएगी। 10 जुलाई के बाद प्रत्येक सप्ताह एक-एक जोन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही, कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए कचरे से बिजली उत्पादन का प्लांट लगाने की योजना पर भी आगामी छह माह में काम शुरू होगा।

अन्य शहरों से अपनाई जाएंगी बेहतरीन व्यवस्थाएं

नगर निगम के अपर आयुक्त ने इंदौर, सूरत, पुणे और विशाखापत्तनम जैसे शहरों की सफाई और जनसुविधा व्यवस्था का अध्ययन कर महापौर को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि किन-किन मॉडलों को देहरादून में लागू किया जा सकता है, इसका निर्णय महापौर करेंगी और नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

कुत्तों के शेल्टर से पहले पशु क्रूरता अधिनियम की जांच

महापौर ने बताया कि आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाए जाने की योजना पर काम शुरू करने से पहले पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की जानकारी ली जाएगी। इसके प्रावधानों के अनुसार ही निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

अन्य शहरों की प्रमुख सफाई योजनाएं

इंदौर:

  • गीले-सूखे कचरे का अलग संग्रह
  • बायो-CNG प्लांट से परिवहन में उपयोग
  • सभी सेवाएं ऑनलाइन
  • म्युनिसिपल बॉन्ड से विकास योजनाएं

विशाखापत्तनम:

  • बीच पर ई-ऑटो और साइकिल सेवाएं
  • धरोहर संरक्षण
  • 15 मेगावाट का कचरे से बिजली प्लांट

सूरत:

  • एआई कैमरों से आवारा पशु और सड़क गंदगी की निगरानी
  • पुनर्चक्रित पानी से औद्योगिक उपयोग
  • 449 ई-बसों का संचालन
  • 50 ई-चार्जिंग स्टेशन
  • 60 मेगावाट उत्पादन के 13+ सोलर/विंड प्लांट

पुणे:

  • कूड़ा उठान में कचरा बीनने वालों की भागीदारी
  • ई-ठेले से स्वच्छता
  • सभी सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here