संभल में सोती किशोरी को कोबरा ने डसा, अस्पताल में भर्ती

संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के धनेटा सोतीपुरा गांव में गुरुवार देर रात एक किशोरी को सोते समय सांप ने डस लिया। परिजनों के अनुसार, 17 वर्षीय अंजलि, पुत्री होराम सिंह, को सांप ने दो बार काटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।

घटना के बाद परिजनों ने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया और यहां तक कि उसे अस्पताल भी ले गए। हालांकि बाद में ग्रामीण सांप को लेकर चले गए।

अंजलि के पिता ने बताया कि करीब तीन बजे बेटी की चीख सुनकर वे कमरे में पहुंचे। उसने बताया कि उसे गर्दन पर सांप ने काटा है। उसी समय सांप पास ही जाता हुआ दिखाई भी दिया।

परिजनों का कहना है कि सांप कोबरा था, जिसकी पुष्टि ग्रामीणों और जानकार लोगों ने भी की। जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. राजेंद्र सैनी ने बताया कि कोबरा का जहर बेहद घातक होता है और इलाज में जरा-सी देरी जानलेवा हो सकती थी। फिलहाल किशोरी को एंटी-वेनम दिया गया है और उसकी स्थिति में सुधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here