फोन पर बात करते करते रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा युवक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

नजर हटी और दुर्घटना घटी… गाड़ी चलाते हुए और सड़क पार करते करने वाले लोगों के लिए अक्सर ये बात कही जाती है. बावजूद इसके लोग लापरवाही करते हैं और परिणाम स्वरूप कई बार उन्हें जान से हाथ धोना पड़ता है. उत्तर प्रदेश के बरेली में भी एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और बात करते-करते वो रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा. इसी दौरान ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई.

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. दरअसल, ये पूरा मामला बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा ओवरब्रिज के पास का है.

बातों में इतना खोया था युवक

जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव आसपुर पीतम राय निवासी अमर सिंह का 22 साल का लड़का बबलू सोमवार को नैनीताल हाईवे पर बिलवा और ओवरब्रिज के सामने मोबाइल से बात करते करते हुए रेल की पटरी पर पहुंच गया. उसी वक्त बरेली की ओर से ट्रेन आ रही थी. वो बातों में इतना खोया हुआ था कि उसे ट्रेन की आवाज तक सुनाई नहीं दी, जिसके बाद ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया. इसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने हेडफोन की बरामद

पुलिस की मानें तो मृतक बबलू ने कानों में हेडफोन लगाया हुआ था. वह काफी देर से फोन पर किसी से बात कर रहा था और बात करते-करते ही वह रेल की पटरी पर जा पहुंचा. कानों में लगी हेडफोन की वजह उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और इसी वजह से वह ट्रेन की चेपट में आ गया. पुलिस ने बबलू के शव के पास से एक हेडफोन और मोबाइल बरामद किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here