उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अहार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में क्रिकेट खेल के दौरान हुई कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। रविवार सुबह गांव के स्कूल मैदान में क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद में एक खिलाड़ी ने बैट से 19 वर्षीय शक्ति भाटी की गर्दन पर वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल शक्ति को साथी तुरंत घर लेकर पहुंचे और परिवार की मदद से उसे ऊंचागांव के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अनूपशहर सहित आसपास के थानों — नरसेना, अनूपशहर, जहांगीराबाद, खानपुर और अहार — की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।