सआदतगंज में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

लखनऊ। सआदतगंज के लकड़मंडी हाता नूर बेग निवासी 27 वर्षीय अली अब्बास को सोमवार रात करीब एक बजे दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम संबंध को लेकर पीटा गया। गंभीर रूप से घायल अली को पुलिस ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता आरिफ जमीर ने युवती के भाई हिमालय प्रजापति, उसके साथी सौरभ प्रजापति और सोनू कोरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिवार ने आरोप लगाया कि युवती के भाई ने अली को बहन से शादी कराने का झांसा देकर घर बुलाया और उस पर हमला किया।

सआदतगंज पुलिस के इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि अली अब्बास का युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला परिजनों को पता चलने पर आरोपियों ने अली को लाठी-डंडों से पीटा, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक पर पहले भी मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, उसके भाई अस्तर अब्बास कई थानों में मारपीट और लूट के करीब एक दर्जन मुकदमे में नामजद है और वर्तमान में जेल में बंद है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अली अब्बास को पहले चोर समझकर पीटा गया। अली रात करीब 11 बजे युवती के घर के बाहर खड़ा था, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। एक बजे अली फिर से वहां दिखाई दिया, तभी गली में अंधेरा होने के कारण स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान युवती का भाई हिमालय, सौरभ और सोनू भी बाहर आए और ईंटों तथा गुम्मों से हमला कर दिया। आरोपी हिमालय और सौरभ पेशे से मूर्तिकार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here