पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अमेठी। लखनऊ रेल ट्रैक पर प्रतापगढ़ के चिलबिला स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक व रिश्तेदार युवती के मौत की सूचना पर संग्रामपुर थाने के कंसापुर गांव में रविवार को कोहराम मच गया। परिजन युवक के पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के बाद घर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें मौत की खबर मिली।

संग्रामपुर थाने के कंसापुर गांव निवासी भाईराम का पुत्र गजेंद्र सरोज (20) हरियाणा प्रांत के पानीपत में रहकर बिजली विभाग में प्राइवेट कर्मी के रुप में काम करता था। गजेंद्र व उसके परिवार का सपना सिपाही बनना था। गजेंद्र ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। लखनऊ में परीक्षा केंद्र होने पर गजेंंद्र ने अवकाश लेकर परिजनों को बताया कि भर्ती परीक्षा में शामिल होने के बाद रविवार को घर आएगा।

परिजन रविवार को घर पर गजेंद्र के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन रविवार सुबह उसके भाई के मोबाइल पर उसकी मौत की खबर मिली। खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सपने बिखर गए। परिवार को गजेंद्र के साथ प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली रिश्तेदार युवती की चिलबिला रेलवे स्टेशन के बाद ट्रेन हादसे में मौत होने की जानकारी मिली। घर के पुरुष सदस्य सूचना के बाद प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए। महिलाओं की करुणवेदना से ग्रामीण एकत्र हो गए। रिश्तेदार भी गांव पहुंचे।

दस माह में ही उजड़ गया मांग का सिंदूर 
गजेंद्र का विवाह नवंबर माह में प्रतापगढ़ जिले के कटका गांव निवासी मोनी के साथ हुआ था। परिवार का पालन-पोषण करने के लिए गजेंद्र पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। गर्भवती पत्नी से शनिवार को फोन पर बात हुई थी। फोन पर गजेंद्र ने कहा था कि पुलिस भर्ती परीक्षा देकर घर आएगा। कृष्ण जन्माष्टी संग में मनाने के बाद वापस जाएगा। पति के आने की सूचना पर मोनी खुश थी। सुबह पत्नी भोजन बनाने की तैयार कर रही थी कि उसके मौत की सूचना आ गई। पति की मौत की सूचना पर मोनी बेहोश हो गई। गर्भवती मोनी का हाल देख हर किसी की आंख नम है। होश में आने के बाद सिर्फ एक सवाल पूछती कि वह आए कि नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here