कोर्ट मैरिज के लिए पहुंची युवती, पुलिस ऑफिस गेट पर परिजनों संग भिड़ंत

शाहजहांपुर। कोर्ट मैरिज के लिए प्रेमी संग कचहरी पहुंची एक युवती को सोमवार को उसके परिजन पुलिस कार्यालय के बाहर पकड़कर ले जाने लगे। युवती के विरोध करने पर हंगामा खड़ा हो गया और मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। अफरा-तफरी के चलते कचहरी मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया।

17 सितंबर से थी लापता
रामचंद्र मिशन क्षेत्र की रहने वाली युवती 17 सितंबर से लापता थी। पिता ने सिंधौली निवासी रिश्तेदार महेंद्र और उसके साथी सनी पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों का कहना था कि युवती पड़ोस में गुड़िया देने गई थी, तभी दोनों उसे भगा ले गए।

कोर्ट गेट पर हंगामा
सोमवार को युवती प्रेमी संग शादी करने कचहरी पहुंची, तभी परिजनों को इसकी भनक लग गई। वे वहां पहुंचे और पुलिस कार्यालय के गेट पर युवती को रोक लिया। जबरन ले जाने का प्रयास करने पर युवती ने इंकार कर दिया। इसके बाद हाथापाई और हंगामा शुरू हो गया।

पुलिस ने संभाली स्थिति
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती व परिजनों को थाने ले गई। पूछताछ के बाद युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि युवती बालिग है, इसलिए उसके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here