मथुरा। थाना मांट के ग्राम पंचायत जाबरा के मजरा नगला हरदयाल निवासी एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक को पकड़ने पहुंची, लेकिन युवक छत पर चढ़कर पुलिस पर फायरिंग कर भागने में कामयाब रहा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में सक्रिय है और उसे गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं।