आप विधायक सोमनाथ भारती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए, 13 जनवरी को जमानत याचिका पर सुनवाई

दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती की जमानत याचिका पर सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में 13 जनवरी को होगी। जज पी के जयंत ने विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी मामले में जमानत पर सुनवाई करते हुए बुधवार को अगली तारीख दी है। आप विधायक ने कोर्ट से निकलते हुए कहा कि उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है और उनकी जमानत याचिका को 13 जनवरी तक लटकाया गया है। सोमवार को रायबरेली पुलिस ने सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया था और उनको अमेठी पुलिस के हवाले किया था। यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे जन्म लेते हैं, आप विधायक के इस बयान पर अमेठी के जगदीशपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को ही रायबरेली में सोमनाथ भारती पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने स्याही डाल दी।

शनिवार को अमेठी दौरे पर आए विधायक सोमनाथ भारती ने मीडिया से यूपी के अस्पतालों की खराब हालत पर बात करते हुए कहा था कि वहां कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं। अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली में हरपालपुर गांव के शोभनाथ साहू ने आप विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को रायबरेली आए आप विधायक पर स्याही फेंकी गई। आप विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दरोगा के साथ बदसलूकी की। रायबरेली कोतवाल अतुल सिंह ने भी सोमनाथ भारती और उनके समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 332, 353, 595 (2) 153 A, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

रायबरेली पुलिस ने सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर अमेठी पुलिस को सौंप दिया। अमेठी पुलिस ने सीएचसी में विधायक का मेडिकल कराया और उसको जगदीशपुर थाने लेकर गई। पुलिस ने सुल्तानपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट में आप विधायक को पेश किया जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जज पी के जयंत ने बुधवार 13 जनवरी की तारीख दी है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सोमनाथ भारती के वकील संतोष कुमार पांडेय ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान विधायक ने खुद को निर्दोष बताया वहीं जज ने विवेचक से गिरफ्तारी की वजह और साक्ष्य के बारे में जानकारी मांगी। इस मामले कोर्ट अब बुधवार को अगली सुनवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here