14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालेगी AAP, मनीष सिसोदिया रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में आम आदमी पार्टी ने अपनी धाक मजबूती से पेश करने की रणनीति बना ली है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के हाथ में पार्टी के उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है. पार्टी यहां के चुनावी रणनीति को देखते हुए एक विशाल तिरंगा यात्रा की निकालने की तैयारी कर रही है. राम लला मंदिर और हनुमानगढ़ी में रुकने पर निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. अभी इस पर विचार किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. आप नेताओं ने कहा, इस यात्रा के पीछे हमारा उद्देश्य है कि हिंदू पहचान, धर्म और राष्ट्रवाद को “बहुत अलग” शब्दों में अलग करना है.

आम आदमी पार्टी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि आगरा और नोएडा में भी तिरंगा यात्रा की तैयारी कर रही है. सितंबर महीने में पार्टी यहां आयोजन करेगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह रैलियों में शामिल रहेंगे. दिल्ली में आप के नेतृत्व वाली सरकार 85 करोड़ रुपये की लागत से पूरे शहर में 500 तिरंगे लगा रही है.

आम आदमी पार्टी 75 वें वर्ष को ध्यान में रखते हुए कई तरह के आयोजन की तैयारी कर रही है. इन आयोजन के जरिये आम आदमी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, उनका राष्ट्रवाद भारत को बीमार कर रहा है. राष्ट्रवाद लोगों को उनके अधिकार प्रदान करने के बारे में है.

आम आदमी पार्टी ने राम मंदिर के लिए भूमि-खरीद सौदों पर सवाल भी खड़ा किया है. पार्टी इस मुद्दे को उठाने में सबसे आगे रही है.आम आदमी पार्टी लंबे समय से वहां खुद को मजबूत करने में लगी है. पार्टी ने पहले ही ऐलान किया है कि वह चुनाव लड़ेगी.

जुलाई में, सिंह ने समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसने सीट-बंटवारे की बातचीत शुरू कर दी थी. पार्टी अपने दिल्ली मॉडल के दम पर चुनावी रणनीति में आगे बढ़ने की रणनीति बनायी है. मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतर शिक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का भरोसा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here